सावधान
टिहरी:लोकल होने का फायदा उठाकर लोगों से फर्जी कंपनी बनाकर ठगे लाखों रुपए
नई टिहरी: टिहरी के हिंडोलाखाल में अधिक ब्याज का लालच देकर आर०डी०/एफ०डी० करने वाली फर्जी गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश। दरअसल जनसंचय निधि लिमिटेड नाम की ये फर्जी कम्पनी है। जिसके मालिक प्रदीप सुयाल और कंपनी के निदेशक धनीराम चमोली जनवरी 2017 से इस कंपनी का संचालन करते आ रहे हैं। इन दोनो बदमाशों ने लोगों का भरोसा जितने ले लिए पहले अपनी कंपनी की दो शाखाएं खोली और फिर लोकल होने का फायदा उठाते हुए लोगों को ज्यादा ब्याज का लालच देकर भ्रमित किया और आरडी/एफडी के नाम पर इन्होंने लोगों से खाते खुलवाए, और लगभग 100 से अधिक लोगों से 70–80 लाख रूपए के फर्जी बॉन्ड देकर जमा भी करवाए जिसके बाद जमा कार्थाओं ने अपनी जमा की गई धनराशि को परिपक्व होने पर अपने पैसे वापस मांगे तो बदमाशों ने टालमटोल कर दिसम्बर 2023 में अपना कार्यालय बंद कर स्थानीय जनता के साथ छल कर धोखाधड़ी से उक्त धनराशी लेकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद टिहरी पुलिस ने स्पेशल टीम बनाकर बदमाशों को गिरफ्तार किया।
बाइट–आयुष अग्रवाल,SSP टिहरी